उदयपुर: एसओजी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में उदयपुर शहर की सुखेर थाना Police ने 9 अवैध पिस्तौल और 13 कारतूस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उदयपुर में हथियारों की इस खेप का मकसद क्या था।
Police की आरोपियों से पूछताछ जारी
आरोपियों से पूछताछ में अभी तक मकसद का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में तौसीफ और एजाज शामिल हैं, जो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं। तौसीफ और एजाज ने मिलकर रतलाम से अवैध पिस्तौलें मंगवाई थीं और इन हथियारों का इस्तेमाल शहर में आपराधिक गतिविधियों में किए जाने का संदेह है। तौसीफ मल्लातलाई इलाके में अपनी बहन के घर रह रहा था और यहीं से उसने एजाज के साथ मिलकर ये हथियार मंगवाए थे।
यह भी पढ़ेंः-बड़ी राहत! PHED में सीनियर लैब-असिस्टेंट की भर्ती से हटी अनुभव की बाध्यता
पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी में हुए थे गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि एजाज को 4 पिस्तौलों के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि तौसीफ से 5 पिस्तौलें बरामद की गईं। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी अवैध हथियारों की सप्लाई में शामिल रहे हैं। एसपी गोयल ने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने पहले भी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए कुछ अन्य आरोपियों को हथियार सप्लाई किए थे, जिनमें एक आरोपी बड़ा मेवाती भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि सभी 9 पिस्तौल बिल्कुल नई थीं और अभी तक इस्तेमाल नहीं की गई थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)