spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Dhamtari: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाली शोभा...

Dhamtari: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर मराठा समाज ने निकाली शोभा यात्रा

धमतरी (Dhamtari): छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर सोमवार को मराठा समाज ने शहर में आकर्षक शोभा यात्रा निकाली। जुलूस का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ। सर्वत्र शिवाजी की जय-जयकार होने लगी। जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

जुलूस मराठा मंगल भवन से प्रारंभ हुआ। इसके बाद जुलूस मराठा पारा से बांसपारा वार्ड स्थित मां तुलजा भवानी मंदिर पहुंचा। यहां मां तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना के बाद जुलूस आगे बढ़ा। रत्नाबांधा चौक (शिवाजी चौक) से तहसील कार्यालय, बनियापारा वार्ड, नगर निगम स्कूल, पुराना बस स्टैंड, मकई चौक, सदर बाजार होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जुलूस के समापन पर एक मंचीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें वक्ताओं ने शिवाजी महाराज की जीवनी पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh में पीएम श्री योजना का शुभारंभ आज, राज्य के 211 स्कूल होंगे अपग्रेड

आकर्षण का केंद्र रहा बैंड

जुलूस में बैंड प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस के आगे कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की गई। वहीं, समाज के विभिन्न लोगों व संगठनों ने भी जुलूस का स्वागत किया। इससे पहले सुबह समाज के युवाओं ने शहर में बाइक रैली निकाली। पूरे रास्ते जय शिवाजी, जय शिवाजी का नारा गूंजता रहा। जुलूस में मराठा समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे, उपाध्यक्ष लोकेश पवार, शक्तिमान बाबर, अशोक कावड़े, महेंद्र गायकवाड, वैभव रणसिंह, ऋषभ घोपड़े, सतीश जाधव, धर्मेंद्र पवार, पवन जाधव, सतीश पवार, अखिलेश पवार, मराठा युवा से सुशांत पवार, शक्ति, अभिषेक जगताप, सागर पवार, वैभव घाडगे, अनुभव रणसिंह, विपुल पवार सहित समाज की महिलाएं शामिल थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें