Home उत्तर प्रदेश गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर प्रियंका गांधी ने...

गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी को लेकर प्रियंका गांधी ने शुरू किया मौन व्रत

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ के जीपीओ पार्क में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बर्खास्तगी के लिए मौन व्रत कार्यक्रम में शामिल हुईं। हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में सुबह 11 बजे से चल रहे मौन व्रत कार्यक्रम में करीब 3 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका पहुंची और मौन व्रत धारण कर बैठ गईं। इससे पहले प्रियंका गांधी का इंतजार हो रहा था और मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बार-बार घड़ी देख रहे थे।

प्रियंका के मौन व्रत धारण कर बैठने के बाद कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश पदाधिकारियों और लखनऊ महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर लखनऊ स्थित जीपीओ पर मौन व्रत प्रदर्शन हुआ। मौन व्रत शुरू करने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों के साथ घटी लखीमपुर में ह्रदय विदारक घटना में आरोपियों को बचाने में सरकार लगी रही, ऐसा कभी नही हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss के घर में दो कंटेस्टेंट ने पार कीं सारी…

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार आरोपियों के पक्ष में खड़ी हो। इससे पहले योगी सरकार उम्भा, हाथरस, उन्नाव, गोरखपुर, लखीमपुर में आरोपियों के साथ खड़ी रही। मौन व्रत कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा, दीपक सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी धरने पर बैठे रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version