Featured राजनीति

नर्मदा आरती के दौरान Priyanka Gandhi ने कर दी ये गलती, भाजपा ने बताया चुनावी हिंदू

  जबलपुरः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को जबलपुर प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। जबलपुर पहुंचने पर प्रियंका सबसे पहले नर्मदा घाट पहुंचीं और आरती में शामिल हुईं। हालांकि इस दौरान उनसे एक गलती हो गई, जिस पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। दरअसल, नर्मदा आरती के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा के एक तरफ कमलनाथ और दूसरी तरफ विवेक तन्खा खड़े थे। सभी नेता आरती कर रहे थे। प्रियंका ने मां नर्मदा की आरती उतारने के बाद आरती विवेक तन्खा को दी। इस दौरान आरती पूरी नहीं हुई थी लेकिन प्रियंका ने खुद आरती ले ली। नियमानुसार आरती पूरी होने के बाद पहले भगवान की आरती उतारी जाती है, फिर स्वयं ग्रहण की जाती है, लेकिन यहां प्रियंका से गलती हो गई। इसके बाद बीजेपी ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर कर उन पर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि 'पाखंड और आस्था में यही फर्क है। प्रियंका गांधी को नहीं पता कि आरती पहले भगवान को चढ़ाई जाती है, फिर इंसान लेते हैं। इसलिए उन्हें चुनावी हिंदू कहा जाता है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा एक चुनावी हिंदू हैं, जिन्हें चुनाव के समय ही मंदिर, गंगा और नर्मदा मैया की याद आती है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस पाखंड को भली भांति समझती है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि खुद भगवान की आरती उतारना और देश के सामने गांधी परिवार की आरती उतारना, यही इन कांग्रेसियों की पहचान है। यह भी पढ़ेंः-Election से पहले जजपा ने कसी कमर, विधायक दल की बैठक में लिए गए कई फैसले एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट लिखा, उन्होंने (प्रियंका वाड्रा) खुद आरती उतारी और ली लेकिन जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ) आरती कर रहे हैं, उसे आपने देखा होगा। वे सोचते हैं कि ऐसे ही आरती की जाती है। आप देखिए, नर्मदा नदी के अंदर जो पानी प्रभावित हो रहा है, कांग्रेस पार्टी इस पानी में जल समाधि लेगी।. (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)