सोनीपतः सोनीपत में एक महिला ने सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड बुजुर्ग से उसका अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देकर 1.63 लाख रुपये ठग लिए। बुजुर्ग जब नहाकर बाथरूम से बाहर आया तो उसने व्हाट्सएप पर आई वीडियो कॉल उठा ली।
दूसरी तरफ एक महिला नग्न अवस्था में आई और उससे बात करने लगी और स्क्रीन रिकॉर्ड कर वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड की स्क्रीन
सोनीपत में ओल्ड डीसी रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सेल्स टैक्स विभाग से रिटायर्ड है। 12 मई को शाम 5.56 बजे उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आई। उसने कॉल रिसीव की तो एक महिला नग्न अवस्था में आई और बात करने लगी। रमेश कुमार ने बताया कि वह बार-बार कॉल काट रहा था। उस समय वह नहाकर तौलिया लपेटे हुए बाथरूम से बाहर निकला था। जल्दबाजी में उसका तौलिया नीचे गिर गया। उस समय महिला ने स्क्रीन रिकॉर्ड कर ली।
समाज में बदनामी के डर से जमा किए रुपए
रमेश कुमार ने बताया कि महिला के कॉल डिस्कनेक्ट करने के तुरंत बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। अगले दिन 13 मई को उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह सीबीआई का एसपी दिल्ली गौरव मल्होत्रा बोल रहा है। एक लड़की के साथ तुम्हारा गंदा वीडियो बनाया गया है। यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल कर दिया जाएगा। रमेश ने बताया कि इसके बाद गौरव उस पर मानसिक दबाव बनाने लगा। अगर वीडियो घरवालों तक पहुंच गया तो समाज में बदनामी होगी। शिकायत में रमेश कुमार ने बताया कि वह डर गया था। इसके बाद गौरव ने कहा कि तुम यूट्यूब के डायरेक्टर से बात करो।
यह भी पढ़ेंः-नोएडा का सबसे बड़ा साइबर घोटाला: 9 करोड़ रुपये का शेयर बाजार निवेश फ्रॉड का खुलासा
वह मेरा अच्छा दोस्त है। जब उसने डायरेक्टर से बात की तो उसने कहा कि तुम्हारा काम हो जाएगा, घबराओ मत। उसने 15 मिनट के अंदर 41 हजार रुपये जमा करने को कहा। रमेश ने पैसे जमा कर दिए। रमेश का कहना है कि इसके बाद वह साइबर ठगों के जाल में फंस गया और अलग-अलग दिन उससे खाते में पैसे जमा करवाए गए। रमेश के मुताबिक, उससे कुल 1 लाख 63 हजार रुपए लूटे गए हैं। इसके बाद भी ठगी बंद नहीं हुई। तब सोनीपत के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह के मुताबिक, पुलिस ने रमेश की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)