प्रदेश Featured दिल्ली

Delhi: Tihar Jail में कैदी ने लगाई फांसी, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

tihad-jail नई दिल्लीः दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मंगलवार को एक बेहद चैंकाने वाली घटना घटी है। यहां एक कैदी ने जेल परिसर के अंदर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। मृतक की पहचान 26 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने जावेद को धारा 392, 397 और अन्य के तहत दोषी ठहराया था। जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, दोषी ठहराए जाने के बाद उसे सेंट्रल जेल नंबर 8/9 लाया गया। उसने शाम करीब 5 बजे मुलहिजा कैदियों के बाड़े के शौचालय क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित कर दिया गया है और एक न्यायिक मजिस्ट्रेट जांच चल रही है।

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जांच के आर्डर -

जेल के प्रवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कैदी जावेद मालवीय नगर इलाके से लूटपाट के मामले में बंद था। सोमवार शाम करीब पांच बजे उसने जेल नंबर 8/9 की टॉयलेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आर्डर दिया गया है। घटना के बाद शव को दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जेल प्रशासन ने बताया कि मृतक कैदी दक्षिणपुरी का रहने वाला था और उस पर आईपीसी की धारा 392, 397, 411 और 34 के तहत मामला दर्ज था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ये भी पढ़ें..Buldhana Accident: बस व ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत, 13 घायल

सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल -

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में पिछले दिनों गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई थी। इसके बावजूद जेल में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है। यह घटना उसी जेल में हुई, जहां बीते दिनों टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल के लगभग सौ अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया था। जेल की सुरक्षा के लिए क्यूआरटी की तैनाती के साथ ही कई और कदम उठाए गए। इतना सब होने के बावजूद कैदी द्वारा आत्महत्या की घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)