Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी ने किया वाराणसी में फुलवरिया फ्लाईओवर का निरीक्षण

पीएम मोदी ने किया वाराणसी में फुलवरिया फ्लाईओवर का निरीक्षण

वाराणसीः गुजरात में दिनभर व्यस्त और लंबे कार्यक्रम और हवाई यात्रा के बाद गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैदल चलकर फुलवरिया फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

लोगों ने लगाए हर-हर महादेव के नारे

बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका जाते समय फुलवरिया फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री ने अचानक काफिला रुकवाया। प्रधानमंत्री अपने वाहन से उतरकर मुख्यमंत्री के साथ पैदल चलकर फ्लाईओवर की मजबूती का निरीक्षण किया। यह देख पुल के आसपास खड़े लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी के इस अंदाज और समर्पण की भावना को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया। प्रधानमंत्री के रोड शो का बाबतपुर से बरेका तक भव्य स्वागत हुआ। इस फ्लाईओवर से शहर के दक्षिणी हिस्से, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले करीब 5 लाख लोगों के लिए आवागमन बेहद आसान हो गया है। इसके निर्माण पर 360 करोड़ रुपये की लागत आई है। फ्लाईओवर से बीएचयू, बाबतपुर एयरपोर्ट की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट और लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है।

यह भी पढ़ेंः-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखरी सांस

कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज यानि शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में मप्र ज्ञान प्रतियोगिता, मप्र फोटोग्राफी प्रतियोगिता और मप्र संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी यूनिवर्सिटी से गोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचेंगे। वहां वह रविदास जी की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 36 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। फिर वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें