प्रदेश देश

Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए हिमाचल में मतदान जारी, सीएम जयराम ने डाला वोट

शिमला : राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है। राजग की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में उतरे हैं। संसद भवन व राज्यों की विधानसभाओं में इसके लिए वोट डाले जा रहे हैं। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के लिए मत डाले जा रहे हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई। इसके कुछ समय बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना मत डाला।

ये भी पढ़ें..लंबा समय ऑफिस में बिताते हैं तो इन योगासन से खुद…

भाजपा के मंत्री और विधायक भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। माकपा विधायक राकेश सिंघा और कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह भी मतदान के लिए विस में मौजूद हैं। चुनाव के लिए विधानसभा के पुस्तकालय कक्ष में विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है। शाम 5 बजे तक विधायक अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करेंगे। इसके बाद मतपेटियों को सील कर दिल्ली भेज दिया जाएगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाता सूची में प्रदेश से 68 विधायकों और एक सांसद के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 43 और कांग्रेस के 22 जबकि माकपा का एक विधायक व दो निर्दलीय हैं। राष्ट्रपति चुनाव में प्रदेश के एक विधायक का मत मूल्य 51 है। राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के लिए मतों की मतगणना 21 जुलाई को होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…