Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPresidential election: राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के 5 विधायक राज्य के बाहर...

Presidential election: राष्ट्रपति चुनाव में यूपी के 5 विधायक राज्य के बाहर करेंगे मतदान

Presidential election

लखनऊः नए राष्ट्रपति (Presidential election) के लिए सोमवार को होने वाले मतदान की तैयारी शुरु कर दी गई है। आगामी 18 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चुनाव के लिए विधान भवन के तिलक हॉल में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के पांच विधायक राज्य के बाहर मतदान करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा के सहायक रिटर्निग अधिकारी और विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, “पांच विधायकों ने राज्य से बाहर अपना वोट डालने का विकल्प चुना था। जबकि चार ने नई दिल्ली में अपना वोट डालने का फैसला किया था, वहीं एक अन्य विधायक अपना वोट केरल में डालेंगे।”

ये भी पढ़ें..यूपी : मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने पर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंकी मीट की दुकानें

बृजभूषण दुबे ने कहा कि सोमवार को हुए मतदान की सूचना राज्य के सभी 403 विधायकों को भेज दी गई है। उन्होंने कहा, “हमने विधान भवन के तिलक हॉल में सभी इंतजाम कर लिए हैं। वहां मतदान के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है।” चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक राजीव सिंह ठाकुर ने चुनाव व्यवस्था का निरीक्षण किया है। ठाकुर राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि देश का अगला राष्‍ट्रपति चुनने (Presidential election) के लिए सोमवार (18 जुलाई) को मतदान होगा। देशभर के निर्वाचित विधायक मतदान में हिस्‍सा लेंगे। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के विधायकों का मत मूल्य सबसे अधिक होगा। वहीं, सिक्किम के विधायकों का मत मूल्य सबसे कम होगा। बता दें कि सांसदों का वोट मूल्य, विधायकों से कहीं अधिक 700 होता है। राष्ट्रपति चुनाव में उत्तर प्रदेश के 403 विधायकों में से प्रत्येक का मत मूल्य 208 है, यानी उनका कुल मूल्य 83,824 है।

जबकि तमिलनाडु और झारखंड के प्रत्येक विधायक का मत मूल्य 176 है। इसके बाद महाराष्ट्र का 175, बिहार का 173 और आंध्र प्रदेश के हरेक विधायक का मत मूल्य 159 है। तमिलनाडु की 234 सदस्यीय विधानसभा का कुल मत मूल्य 41,184 है और झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा का कुल मत मूल्य 14,256 है। महाराष्ट्र विधानसभा के 288 विधायकों का मत मूल्य 50,400 है और बिहार विधानसभा के 243 सदस्यों का मत मूल्य 42,039 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें