Featured पंजाब राजनीति

सांसद सिमरनजीत ने भगत सिंह को कहा 'आतंकवादी', गुस्‍से में पंजाब के मंत्री ने कही ये बात..

Sangrur-MP-Simranjit-min

चंडीगढ़ः संगरूर के नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान (Sangrur MP Simranjit) की ओर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह को 'आतंकवादी' कहने पर पंजाब की राजनीति में बवाल मच गया है। वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को सांसद सिमरनजीत सिंह मान से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की। मान के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए हेयर ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार देश के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान के लिए भगत सिंह को शहीद का दर्जा देगी।

ये भी पढ़ें..यूपी : मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने पर भड़की हिंसा, गुस्साए लोगों ने फूंकी मीट की दुकानें

हेयर ने यहां मीडिया से कहा, "एक नवनिर्वाचित सांसद ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीद शहीद भगत सिंह के बलिदान का अनादर किया है।" एक दिन पहले, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता मान ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया, "समझने की कोशिश करो, सरदार भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी को मार डाला था, उसने एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नन सिंह को मार डाला था। उसने एक बम फेंका था उस समय की राष्ट्रीय सभा में। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या नहीं।"

मान की आलोचना करते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, "हर सिख, हर पंजाबी और हर भारतीय को शहीद-ए-आजम एस भगत सिंह पर गर्व है। हर सिख उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में हमारे कोम के अभूतपूर्व योगदान के प्रतीक के रूप में मानता है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)