धमतरी: माघ पूर्णिमा पर्व को लेकर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में तैयारी जोरों पर है। इसके तहत मंदिर का रंगरोगन सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। पांच फरवरी को अलसुबह लोग यहां आस्था की डुबकी लगाकर दोपहर में मेला का आनंद लेगें।
उल्लेखनीय है कि, माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। जो कि इस बार पांच फरवरी को पड़ रही है। रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में तैयारी जोरों पर है। भगवान भोलेनाथ के भक्त अतीश वर्मा ने कहा कि मंदिर का रंगरोगन एवं सज्जा सहित माघ पूर्णिमा का अपना अलग ही महत्व है। अन्य कार्य किया जा रहा है, ताकि यहां इस दिन नदी, तालाब आने वाले भक्तों को इस तरह की परेशानी न हो। गंगा में स्नान करने से पुण्य का फल मिलता है। उसी तरह से रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव स्थित महानदी में आस्था की डुबकी लगाने सैकड़ो भक्त पांच फरवरी को अलसुबह से पहुंचेगें। इसके बाद वे रुद्रेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर दर्शनलाभ लेकर मनवांछित फल की कामना करेंगे। मंदिर में अलसुबह से शाम तक मंदिर में भीड़ जुटेगी।
ये भी पढ़ें..मां कामाख्या शक्तिपीठ की अपार महिमा
विशेष पूजा के साथ महाआरती –
रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में माघ पूर्णिमा पर विशेष पूजा, श्रृंगार के बाद महाआरती होगी। साथ ही दिनभर भजन कीर्तन सहित अन्य विविध कार्यक्रम होगें। दोपहर से शाम तक मेला भरेगा। इसका आनंद शहरवासियों के अलावा आसपास के ग्रामीण उठायएंगे। इसी तरह सिहावा स्थित कर्णेश्वर धाम में भी माघ पूर्णिमा पर पांच से नौ फरवरी तक मेला भरेगा साथ ही रोजाना विविध कार्यक्रम भी आयोजित होगें। पांच फरवरी को देवपुर स्थित डोंगेश्वर धाम में भी मेला भरेगा। इसे लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)