spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारIntermediate examination की तैयारियां पूरी, अधिकारी कर रहे केंद्रों का निरीक्षण

Intermediate examination की तैयारियां पूरी, अधिकारी कर रहे केंद्रों का निरीक्षण

Intermediate examination, किशनगंजः इंटरमीडिएट के तीनों संकायों की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। 15 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों की व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। जिसमें केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Intermediate examination: दो पाली में होंगी परीक्षाएं

कुल 22 केंद्रों पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में 12232 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें कला विषय में 9279, वाणिज्य विषय में 215 तथा विज्ञान विषय में 2738 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से लगातार निगरानी की जाएगी तथा परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमानुसार कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केंद्र के 200 मीटर के अंदर किसी को भी भटकने की इजाजत नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के समीप की जेरॉक्स दुकानें बंद रहेंगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे के बाद तथा द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

यह भी पढ़ेंः-Chamki Fever को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, दिए ये निर्देश

जूते-मोजे पहन सकेंगे छात्र

ठंड से बचने के लिए परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। 5 फरवरी के बाद ठंड की स्थिति को देखते हुए विभाग की ओर से इस नियम में और बदलाव किया जायेगा। परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने यातायात समस्या को लेकर यातायात थाना प्रभारी को निर्देश भी दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें