Home फीचर्ड ‘Adipurush’ के मेकर्स पर भड़के प्रेम सागर, डायलॉग को बताया ‘टपोरी स्टाइल’

‘Adipurush’ के मेकर्स पर भड़के प्रेम सागर, डायलॉग को बताया ‘टपोरी स्टाइल’

adipurush-prem-sagar

मुंबईः ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को दुनिया भर में रिलीज़ हो गयी है। रामायण पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी। देखा गया कि पहले दिन ही सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि, ’आदिपुरुष’ (Adipurush) दर्शकों को पसंद नहीं आया। फिल्म को देखने के बाद लोग इसे ट्रोल करने लगे। रामायण सीरीज के डायरेक्टर रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) ने फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर कमेंट किया है।

प्रेम सागर (Prem Sagar) ने हाल ही में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने ’आदिपुरुष’ (Adipurush) की कहानी, सिनेमाई आजादी, फिल्म में रावण के रोल और डायलॉग्स पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, ’मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। लेकिन आदिपुरुष का ट्रेलर और टीजर देखा था। रामानंद सागर ने भी धारावाहिक ‘रामायण’ (Adipurush) में क्रिएटिव फ्रीडम का इस्तेमाल किया था। लेकिन वह भगवान श्रीराम को समझ चुके थे। कई पाठों को पढ़ने के बाद, उन्होंने छोटे बदलाव किए। लेकिन सच्चाई से कभी खिलवाड़ नहीं किया गया।

फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) द्वारा निभाए गए रावण के किरदार के बारे में उन्होंने कहा, ’रावण (Ravan) बेहद विद्वान और बुद्धिमान व्यक्ति था। रावण (Ravan) को खलनायक के रूप में चित्रित करना गलत है। शास्त्रों के अनुसार रावण (Ravan)ने तबाही इसलिए मचाई थी क्योंकि वह जानता था कि भगवान श्रीराम के हाथों ही उसे मोक्ष मिल सकता है। श्रीराम (Sri Ram) भी रावण(Ravan) की हकीकत जानते थे। उन्हें यह पता था कि रावण बेहद विद्वान है। इसलिए जब रावण मरने वाला था तो राम ने लक्ष्मण को कुछ सीखने के इरादे से उनके चरणों में जाने को कहा था। इसलिए रावण (Ravan)को खलनायक के रूप में चित्रित करना गलत है। हनुमान (Lord Hanuman) की भूमिका और बोले गए डायलॉग ’तेल तेरे बाप का, जलेगी तेरे बाप की’ के बारे में प्रेम सागर ने हंसते हुए इसे टपोरी स्टाइल करार दिया।

ये भी पढ़ें..Adipurush Review: सिनेमाघरों में ‘आदिपुरूष’ देखने जाएं या नहीं? जानें…

उन्होंने यह भी कहा कि ओम राउत ने ’आदिपुरुष’ (Adipurush)  को मार्वल फिल्म बनाने की कोशिश की थी। कई लोगों ने रामायण लिखी है लेकिन इसकी कहानी किसी ने नहीं बदली। सिर्फ रंग और भाषा बदली है। जबकि ’आदिपुरुष’ (Adipurush) में सच्चाई से छेड़छाड़ की गई है। क्या आप रामायण पर वेब सीरीज बनाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ’मेरे पिता रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने कहा था कि 85 साल तक ऐसी रामायण कोई भी नहीं बना सकेगा। उन्होंने लोगों को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की कहानी सुनाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version