मुंबईः प्रभास और कृति सेनन के फैंस का इंतजार काफी लंबे समय बाद आज खत्म हो ही गया। प्रभास-कृति स्टारर माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है और लोग फिल्म देखने के बाद तारीफें भी कर रहे हैं। रिलीज से ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।
Sri Hanuman ji 🙏 sthaan at tarakramana theater before starting show #Prabhas#Adipurush pic.twitter.com/y7jR2jvJfz
— ARTISTRYBUZZ (@ArtistryBuzz) June 16, 2023
सिनेमाघरों में एक सीट भगवान हनुमानजी के लिए रिजर्व
सोशल मीडिया पर फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के शो के दौरान हनुमानजी के लिए एक सीट आरक्षित किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) की स्क्रीनिंग के दौरान, फिल्म निर्माता ने भगवान हनुमानजी के लिए थिएटर में एक सीट आरक्षित करने का फैसला किया। शो के दौरान खाली इस सीट ने फैंस का ध्यान खींचा है। सिनेमा हॉल में इस सीट पर प्रशंसकों द्वारा भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की पूजा भी की जा रही है। सिनेमा हॉल में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की सीट की पूजा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फैन्स सिनेमा हॉल में खाली सीट पर हनुमानजी (Lord Hanuman) की पूजा करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Adipurush Review: सिनेमाघरों में ‘आदिपुरूष’ देखने जाएं या नहीं? जानें…
वीडियो में नजर आ रहा है कि वे मूर्ति को हल्दी और कुंकू के साथ फूल चढ़ा रहे हैं। केले को प्रसाद के रूप में भी चढ़ाया गया है। सोशल मीडिया पर ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के मूवी थियेटर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, प्रमुख भूमिकाओं में प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान हैं। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) श्रीराम का और कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता का किरदार निभा रही हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनेता देवदत्त नाग (Devdutt Nag) ने हनुमान की भूमिका निभाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)