Home फीचर्ड Adipurush Review: सिनेमाघरों में ‘आदिपुरूष’ देखने जाएं या नहीं? जानें ट्विटर...

Adipurush Review: सिनेमाघरों में ‘आदिपुरूष’ देखने जाएं या नहीं? जानें ट्विटर पर यूजर्स का रिएक्शन

film-adipurush-review

Adipurush Review:  मुंबईः सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) आखिरकार शुक्रवार यानी 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म का दर्शकों को काफी समय से बेसब्री से इंतजार था। विवादों और कई बदलावों के बाद आखिरकार दर्शकों को ’आदिपुरुष’ (Adipurush) बड़े पर्दे पर देखने को मिल रही है।

दर्शकों को पसंद आया प्रभास का अभिनय

फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के जरिए फैंस प्रभास (Prabhas) की वापसी का जश्न मना रहे हैं। मॉर्निंग शो देख रहे प्रशंसकों ने ट्विटर पर फिल्म की समीक्षा की। वह फिल्म को आधुनिक रामायण बताते हुए प्रभास (Prabhas) के अभिनय की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने यह भी कहा है कि फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) को जज करने के बजाय इसकी सराहना की जानी चाहिए। फैन्स का ओवरऑल रिएक्शन देखकर लगता है कि उन्हें प्रभास की ये फिल्म काफी पसंद आई है।

यूजर्स बोले-’आदिपुरुष’ ब्लॉकबस्टर फिल्म

कुछ यूजर्स के मुताबिक ’आदिपुरुष’ (Adipurush) एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वहीं प्रभास (Prabhas) के लुक को ट्रोल करने वालों को फैंस ने भी करारा जवाब दिया है। एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट किया, “ ’आदिपुरुष’ केवल वीएफएक्स है… क्या फिल्म है… रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं। ओम राउत आपको सलाम। रामायण को 3 घंटे में कवर करना आसान नहीं है।“ एक अन्य यूजर ने कहा, “आज के समय में सर्वश्रेष्ठ संगीत, प्रभास (Prabhas) के बारे में कोई शब्द नहीं, किंग हमेशा किंग होता है। सैफ सरप्राइज पैकेज हैं।“

ये भी पढ़ें..Alia Bhatt को देख पैपराजी बोले ’सीता जी’, शरमाते हुए हंसने…

वहीं एक अन्य ने कहा, “आदिपुरुष को अवश्य देखना चाहिए।“ इस बीच, ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2डी और 3डी में रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रभास (Prabhas) भगवान राम, कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण के रूप में हैं। इसमें सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण की भूमिका निभाते हैं और देवदत्त नाग (Devdutt Nag) हनुमान की भूमिका निभाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version