Adipurush OTT: मुंबईः पिछले एक साल से दर्शक फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार की वह घड़ी अब खत्म भी होने वाली है। 16 जून 2023 को फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के रिलीज से पहले इसके सॉन्ग ‘राम सिया राम’ और ‘जय श्रीराम’ ने पूरी तरह से समां बांधा हुआ है।
मेकर्स को यह उम्मीद है कि माइथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर नये रिकॉर्ड कायम करेगी। वहीं दर्शक मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए आतुर हैं। फिल्म के रिलीज होने के पहले ही दिन सभी बुकिंग हाउसफुल हो गये हैं।
ये भी पढ़ें..अब तक की सबसे बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्म होगी ‘Ramayan’, तैयार होंगे…
ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी फिल्म ‘आदिपुरूष’
फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) सिनेमाघरों के बाद जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। लोकप्रिय ऑन-डिमांड सेवा अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज के लिए फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) की 250 करोड़ रुपये की डील हुई है। इससे पहले फिल्म ने म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के आठ हफ्ते बाद उन्होंने स्ट्रीमिंग विंडो के लिए एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है। इसका मतलब है कि फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास (Prabhas) भगवान श्रीराम, कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण, सनी सिंह (Sunny Singh) लक्ष्मण और भगवान हनुमान का किरदार देवदत्त नाग (Devdutt Nag) निभा रहे हैं। फिल्म का संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)