Home फीचर्ड ’Adipurush’ की एडवांस बुकिंग हाउसफुल, 1,700 से 2,000 रुपए में बिक रहे...

’Adipurush’ की एडवांस बुकिंग हाउसफुल, 1,700 से 2,000 रुपए में बिक रहे टिकट

film-adipurush

मुंबईः निर्देशक ओम राउत की फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) इस समय सुर्खियों में है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग फिलहाल चर्चा में है। फिल्म में एक्टर प्रभास प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म में माता सीता के किरदार में नजर आयेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ सिनेमाघरों में ’आदिपुरुष’ (Adipurush) के ’फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ (First Day First Show) के टिकट के लिए दर्शकों को 2,000 रुपये देने होंगे।

मुंबई में पीवीआर लिविंग रूम, लक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में आदिपुरुष (Adipurush) के सभी शो के लिए दर्शकों को 2,000 रुपये में टिकट खरीदना होगा। आईनॉक्स, अटरिया मॉल इंसिग्निया में 1700 रुपए का एक टिकट मिल रहा है। इस थिएटर में भी पहले दिन के टिकट बिक चुके हैं। दिल्ली के पीवीआर (PVR) में टिकट की कीमत बहुत ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली में पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक गोल्ड के लिए टिकट की कीमत 1800 रुपये है। इन दोनों सिनेमाघरों में पहले दिन के शो पूरी तरह से बिक चुके हैं।

ये भी पढ़ें..अब तक की सबसे बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्म होगी ‘Ramayan’, तैयार होंगे…

इसके अलावा, नोएडा में पीवीआर गोल्ड, लॉजिक सिटी सेंटर में एक टिकट की कीमत 1,650 रुपये है। टिकट की कीमत को लेकर कुछ गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। इस फिल्म के हर शो के दौरान हनुमान जी (Lord Hanuman) के लिए एक सीट रिजर्व की गई है। ऐसी अफवाह है कि हनुमान जी (Lord Hanuman) के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन टी-सीरीज कंपनी ने ट्वीट कर इस पर कमेंट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है। हनुमान जी (Lord Hanuman) के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट पर भी अन्य टिकटों की तरह ही शुल्क लगेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version