मुंबईः डायरेक्टर ओम राउत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।
इसी बीच मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है कि भारत के हर थिएटर में इस फिल्म के हर शो में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के लिए एक सीट फ्री में रिजर्व की जाएगी। मेकर्स ने कहा कि जहां भी रामायण का पाठ होता है वहां भगवान हनुमान प्रकट हो जाते हैं। यह हमारा विश्वास है। इस मान्यता का सम्मान करते हुए ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) फिल्म दिखाने वाले हर थियेटर में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) के लिए एक सीट आरक्षित होगी।
ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रामायण का मॉडर्न वर्जन बताया जा रहा है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) 16 जून को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में उतरेगी।
यह भी पढे़ंः-Prabhas Visites Tirupati: तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे प्रभास, प्री-रिलीज इवेंट…
प्री-रिलीज इवेंट आज –
फिल्म आदिपुरुष का प्री-रिलीज इवेंट आज तिरुपति में होने जा रहा है। इससे पहले एक्टर प्रभास ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। प्री-रिलीज इवेंट में मुख्य अतिथि चिन्ना जैर स्वामी होंगे। इवेंट में फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा और इसका सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)