Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डप्रीति राय के साॅन्ग ‘देवरा जवान पियवा किसान’ ने मचाया तहलका, माही...

प्रीति राय के साॅन्ग ‘देवरा जवान पियवा किसान’ ने मचाया तहलका, माही के ठुमकों के फैंस हुए दीवाने

मुंबईः अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखते ही तहलका मचा दिया है। अब इसी कड़ी में माही श्रीवास्तव का नया गाना ‘देवरा जवान पियवा किसान’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसे भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर प्रीति राय ने गाया है। इस गाने को बेहद ही खास तरीके से फिल्माया गया है।

माही ने इसमें पर्पल कलर की साड़ी पहनकर कयामत लग रही हैं। इसमें उनकी सुंदरता और भी निखर कर आ रही है। वहीं बैकग्राउंड डांसरों ने भी उनका साथ बखूबी निभाया है। गाने में माही अपनी चाहत के बारे में सहेलियों से कह रही हैं कि पूछो मत ना कैसा हाल है, स्वर्ग जैसा मिला ससुराल है, जो भी मैंने चाहा वो पा लिया है, जिंदगी हो गई खुशहाल, अर्जी मेरी सुन ली श्री भगवान ने, जवान है देवर मेरा सखी पिया किसान है।

ये भी पढ़ें..अपूर्व अग्निहोत्री-शिल्पा सकलानी बने माता-पिता, शादी के 18 साल बाद घर…

गाने में एक पल के लिए भी माही से निगाह हटाने का मन नहीं करता है क्योंकि वे परफॉर्म ही ऐसा करती हैं कि उसे बार-बार देखने का मन करता है। उसी पर प्रीति राय की मधुर आवाज जो इतनी कर्णप्रिय है कि इसे बार-बार सुनते रहो। ‘देवरा जवान पियवा किसान’ को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसको आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका बेहतरीन संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसका निर्देशन गोल्डी जायसवाल ने किया है और कोरियोग्राफ बॉबी जैक्सन ने किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें