Pratapgarh: तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में मारी टक्कर, आठ लोगों की मौत, सीएम ने जताया शोक

16

pratapgarh-road-accident

प्रतापगढ़ः जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने सवारियों से भरी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में टेंपो में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। वहीं सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी विद्यासागर मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में हुआ है। यहां सवारियों से भरी टेंपा प्रतापगढ़ की तरफ जा रही थी। तभी मोहनगंज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गये। इस भीषण सड़क हादसे में टेंपो में सवार आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज होने लगी। जिसके चलते रोड पर आवागमन बंद करवा दिया गया।

ये भी पढ़ें..Lucknow News: चौक थाने में तैनात महिला सिपाही ने किया सुसाइड,…

CM योगी आदित्यनाथ ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं गंभीर घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)