प्रतापगढ़ः जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक तेज रफ्तार टैंकर ने सवारियों से भरी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी है। हादसे में टेंपो में सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। वहीं सात लोग घायल हो गये हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी विद्यासागर मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख एवं गंभीर घायलों…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 10, 2023
ये भी पढ़ें..Lucknow News: चौक थाने में तैनात महिला सिपाही ने किया सुसाइड,…
CM योगी आदित्यनाथ ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख एवं गंभीर घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)