Pratapgarh: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, मासूम की जलकर मौत

15

pratapgarh

प्रतापगढ़ (Pratapgarh): जिले के घंटाली थाना क्षेत्र के बानाघाटी गांव में शनिवार रात एक घर में लगी आग में 10 वर्षीय मासूम बालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में बनी दुकान में बैठे बच्चे के माता-पिता भी आग की चपेट में आ गये। दुकान पर सामान खरीदने आई आठ साल की बच्ची भी झुलस गई। दंपत्ति ने तो किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन मासूम बच्ची आग की लपटों में घिर गई।

घंटाली थाना अधिकारी सोहन लाल ने बताया कि बाणघाटी गांव में सीताराम मीना के मकान में दुकान है. इसमें किराना और टेंट का सामान रखा हुआ है। शनिवार रात करीब 10 बजे शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घटना के वक्त दुकान पर सीताराम और उनकी पत्नी थे। बेटा राहुल (10) घर के अंदर खेल रहा था। दंपति ने दुकान से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। आग की लपटों से घिरे राहुल को पड़ोसी गजनान मईड़ा ने घर से बाहर निकाला, लेकिन वह 70 फीसदी तक जल चुका था। आग की चपेट में आने से उसी गांव के भगवान मीना की आठ वर्षीय पुत्री भूलकी भी झुलस गयी। सभी को पीपलखूंट अस्पताल ले गए।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

पीपलखूंट अस्पताल के पीएमओ ओपी दायमा ने बताया कि सभी घायलों को रात करीब 11 बजे भर्ती कराया गया। राहुल 70 फीसदी जल चुका था। वहीं, सीताराम मीना 12 फीसदी, उनकी पत्नी 15 फीसदी और भूलकी 7 फीसदी तक जल गईं. रात 12 बजे सभी को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शनिवार देर रात राहुल (10) की मौत हो गई। दंपती और भूलकी का इलाज चल रहा है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग तेजी से घर में फैल गई। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग में फंसे घायलों की देखभाल की। घरों और टैंकरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)