प्रदेश बिहार Featured राजनीति

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, सीएम नीतीश पर कसा तंज

prashant-kishor Bihar Politics: पटनाः जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव तय समय से पहले हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर लोगों को राजनीति की थोड़ी समझ है तो देश में जो कानून बनता है उसे लोकसभा और राज्यसभा में पास कराया जाता है। आज कोई नीतीश कुमार से नहीं पूछ रहा है कि राज्यसभा के उपसभापति कौन हैं? ये हरिवंश हैं और ये नीतीश कुमार की पार्टी के हैं। अगर नीतीश कुमार एनडीए छोड़ चुके हैं तो यह पद क्यों नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 में बिहार की जनता ने उन्हें वोट दिया था। 2017 में ये लोगों को ठग कर भाग गए थे। बिहार के लोग फिर से वोट देंगे, तो ये आदमी तुम्हें धोखा देकर एक बार फिर भाग जाएगा, लिख कर रख लेना। मैं उनके साथ रहा हूं। मुझसे बेहतर उन्हें कोई नहीं जानता। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब सीएए और एनआरसी आया और लोगों पर तलवार लटक रही थी, तो बंगाल में गर्दन किसने फँसाई? कौन सा वीर बिहार से बंगाल में लड़ने गया था? ये भी पढ़ें..CM योगी बोले-सरकार और उद्यमियों के बीच सेतु की तरह कार्य... उन्होंने कहा कि लालू यादव गए या तेजस्वी यादव गए या नीतीश कुमार गए? कोई नहीं गया था। हम कंधा लगाने गए। उसकी गर्दन फंस गई थी। अगर आज बंगाल में बीजेपी जीती होती तो आप लाइन में खड़े होकर फॉर्म भर रहे होते। हमने बीजेपी को हरा दिया है। अगर हमने गुब्बारे में हवा भरी है तो उसे भी निकालेंगे, आप लिख लें। बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत बंगाल में लगा दी लेकिन फिर भी उसे जीतने नहीं दिया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप मुझ पर तीन साल के लिए भरोसा करें, मैं स्थिति बदल दूंगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)