spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डजिस पार्टी के पास एक भी MP नहीं, वो तय कर रहे...

जिस पार्टी के पास एक भी MP नहीं, वो तय कर रहे देश का PM, लालू के बयान पर प्रशांत का तंज

Prashant Kishore

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म हो गया है, वहीं उनके इस बयान पर चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने चुटकी ली है। जन सुराज अभियान के संस्थापक किशोर ने कहा कि जिसका एक भी सांसद नहीं वह देश का पीएम तय कर रहा है।

प्रशांत किशोर ने लालू पर साधा निशाना

दरअसल, पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी का खेल खत्म हो गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है। लालू प्रसाद के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने गुरुवार को कहा कि अगर अपनी जुबान से प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनना हो तो किसी और के प्रयास करने का सवाल ही नहीं उठता।

ये भी पढ़ें..Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा नियुक्ति

उन्होंने कहा कि लोकसभा में लालू यादव की पार्टी के शून्य सांसद हैं, लेकिन वे तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। नीतीश कुमार के पास 42 विधायक हैं और वह मुख्यमंत्री बनने के लिए कभी लालटेन पर लटकते हैं तो कभी कमल के फूल पर बैठते हैं। ऐसे में वह देश के पीएम बनेंगे ?

देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी-प्रशांत

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है और उसके बाद कांग्रेस है। अगर प्रधानमंत्री पद के लिए कोई विपक्ष का चेहरा है तो वह कांग्रेस से होना चाहिए।

मान लीजिए कि यह कांग्रेस का नहीं है, तो इसे दूसरी सबसे बड़ी पार्टी टीएमसी का होना चाहिए। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमके है इसलिए उस पार्टी से भी ऐसा हो सकता है। कोई उन सभी पार्टियों को हटाकर नीतीश और लालू यादव को उनका नेता क्यों बनाएगा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें