पटनाः नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच इन दिनों जुबानी जंग चल रही है। एक के बाद एक दोनों एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। हाल ही में नीतीश कुमार ने पीके को लेकर कहा था कि वह शायद बीजेपी की मदद कर रहे हैं। इस पर पीके ने पलटवार करते हुए कहा था कि वह अब बुजुर्ग हो गए हैं। 1 साल में सब कुछ पता चल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बिहार में 10 लाख नौकरियां देने वाले वादे पर कहा था कि यदि नीतीश कुमार 10 लाख नौकरियां युवाओं को देते है, तो वह सब कुछ छोड़कर उनके साथ लग जाएंगे। यही नहीं प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्विटर पर नीतीश कुमार की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर हमला बोला। हालांकि कुछ ही देर में उन्होंने यह तस्वीर ट्विटर से हटा दी गयी।
बिना कैप्शन 4 तस्वीरें की थी शेयर
प्रशांत किशोर ने शुक्रवार की सुबह बिना किसी कैप्शन के नीतीश कुमार की चार तस्वीरें पोस्ट की। इस तस्वीर में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं। कहा जा रहा है कि पीके इन तस्वीरों के जरिए यह कहना चाहते थे कि कौन बीजेपी की मदद कर रहा है। बता दें कि नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले कहा था कि प्रशांत किशोर पब्लिसिटी एक्सपर्ट हैं और वह बीजेपी का मदद करने का काम रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह जो बयान देते हैं, उसका कोई मतलब नहीं होता। शायद वह बीजेपी के साथ रहना चाहते हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें..भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर…
पीके ने बिहार में हुए राजनीतिक परिवर्तन पर क्या कहा था
दरअसल, प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में हुए बदलाव पर कहा था कि नीतीश के इस फैसले का देशभर में कोई असर नहीं होगा। बल्कि इस तरह पाला बदलने से उनकी छवि खराब होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रभावित हो रही है। हम इसे इस प्रकार से समझ सकते है कि 2005 में जेडीयू की कितनी सीट थी और अब कितनी रह गई है। बता दें कि 2005 में जेडीयू के पास कुल 115 सीटें थी। वही 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी सीट केवल 43 रह गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…