Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Zara Hatke Zara Bachke’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, सारा-विक्की की नोंक-झोंक देख...

‘Zara Hatke Zara Bachke’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, सारा-विक्की की नोंक-झोंक देख नहीं रोक पायेंगे हंसी

movie-zara-hatke-zara-bachke

मुंबईः विक्की कौशल और सारा अली खान के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर कॉमेडी, रोमांस और पति-पत्नी की तीखी नोंक-झोंक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार के कपिल और सौम्या की लव स्टोरी पर आधारित है। 2 मिनट 20 सेकेंड के फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) के ट्रेलर में जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है। ट्रेलर काफी मजेदार है और इसमें सारा और विक्की की जोड़ी काफी दमदार लग रही है। फिल्म की कहानी इंदौर के एक मिडिल क्लास कपल पर आधारित है। यूनिवर्सिटी में साथ रहने के दौरान कपिल और सौम्या को प्यार हो गया।

इसके बाद दोनों घरवालों की रजामंदी से शादी कर लेते हैं, लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है और शादी के बाद तकरारें बढ़ जाती हैं। दोनों के बीच विवाद इस हद तक बढ़ जाता है कि मामला तलाक कोर्ट तक पहुंच जाता है। ट्रेलर में कपिल और सौम्या एक तरफ प्यार करते और दूसरी तरफ घरवालों के सामने लड़ते नजर आ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में क्या ट्विस्ट आएगा। उल्लेखनीय है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहली बार बिग स्क्रीन पर एक साथ नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें..ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म ’द केरल स्टोरी’, कमाई का आंकड़ा 150…

फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही एक और फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में भी दिखायी देंगी। वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है। वह जल्द ही फिल्म ‘द ग्रेड इंडियन फैमिली’ में नजर आयेंगे। इसके साथ ही वह फिल्म ‘सैम बहादुर’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ भी दिखायी देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें