कालुवास प्रतियोगिता में दिखा प्रदेश के मुक्केबाजों के मुक्कों का दम, विजेन्द्र बोले- प्रतिभाओं की कमी नहीं

46

भिवानीः हरियाणा बॉक्सिंग संघ के बनैर तले दूसरी राज्य स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले भिवानी जिला के गांव कालूवास में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आज प्रदेशभर के करीब 308 बॉक्सरों ने रिंग में अपने मुक्के का दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पद्मश्री अवार्डी मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बॉक्सरों का परिचय लेकर कराया। उसके बाद बॉक्सरों की प्रतियोगिता शुरू हुई। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतयोगिता में पहुंचे पद्मश्री अवार्ड विजेता मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बशर्ते उनको आगे लाने की जरूरत है। उन्होंने गांव कालुवास में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि चूंकि गांव कालूवास का हर घर का बच्चा बॉक्सिंग से जुडा है।

यहां प्रतियोगिता के आयोजन से कालुवास ही नहीं आसपास गांव के युवाओं को भी इस खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं द्रोणाचार्य अवार्डी कोच जगदीश सिंह ने कहा कि उन्हे बहुत खुशी है कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए गांव कालूवास को चुना। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से देहात में छीपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ फर्स्ट लुक जारी कर मेकर्स ने ऋषि कपूर को दी श्रद्धांजलि

भिवानी की हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी के कोच संजय श्योराण ने कहा कि गांव में प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ का आभार। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से भविष्य में भी ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए जाने का आहवान किया। वही खिलाड़ियों ने भी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रशसा की और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)