Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशमूसेवाला हत्याकांड : पाकिस्तान से हथियार आने का अंदेशा, फिर सामने आया...

मूसेवाला हत्याकांड : पाकिस्तान से हथियार आने का अंदेशा, फिर सामने आया यही नाम

जोधपुर: जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले का कनेक्शन शेखावाटी के बाद अब जोधपुर से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार मूसेवाला को मारने के लिए हथियार पाकिस्तान के रास्ते होते हुए जोधपुर आए थे और यहीं से यह हथियार शूटर को दिए गए थे। जोधपुर कनेक्शन सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के पुराने गुर्गों का भी रिकॉर्ड खंगाला रही है।

बताया गया कि मूसेवाला की हत्या के बाद से लॉरेंस पंजाब जाने से डर रहा है। उसे डर है कि वहां उसका एनकाउंटर न हो जाए। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी लॉरेंस को पंजाब नहीं भेजना चाहती है। बताया जा रहा है कि हथियारों का कनेक्शन सामने आने के बाद अब उसे दोबारा जोधपुर लाया जा सकता है। हालांकि, कमिश्नर नवज्योति गागोई ने बताया कि फिलहाल ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस ने पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान में गैंगस्टर के ठिकानों और हथियार सप्लाई करने वालों के नाम बताए है। इसमें फरीदकोट के रणजीत, हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर स्थित गांव का विजय और राका का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि विजय जोधपुर में था और हथियार जोधपुर से सप्लाई हुए है। सूत्रों के मुताबिक अप्रैल महीने में दिल्ली पुलिस ने मुकेश उर्फ पुनीत, ओम उर्फ शक्ति और हरविंदर को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि उन्हें राका ने अवैध हथियार उपलब्ध कराए हैं। यह जतिंदर गोगी गैंग से जुड़े थे। पुलिस ने गोगी गैंग चला रहे रोहित मोई को पकड़ा था। उसने बताया था कि उन्हें लॉरेंस के कहने पर राका ने हथियार उपलब्ध कराए थे। तब पुलिस ने लॉरेंस को रिमांड पर लिया। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर रहने वाला विजय जोधपुर राजस्थान से हथियार लेकर आया था।

यह भी पढ़ेंः-उपायुक्त बोले- आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं रिटर्निंग अधिकारी

अंदेशा जताया जा रहा है कि हथियार बड़मेर से सटे पाकिस्तान बॉर्डर से सप्लाई हुए थे। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है। इसके अलावा इसी एरिया में लॉरेंस के गुर्गे भी एक्टिव हैं। लॉरेंस के आर्म्स एक्ट के पुराने केस में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पुलिस रिमांड 5 दिन और बढ़वा लिया है। पटियाला हाउस कोर्ट में गैंगस्टर की पेशी हुई। जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह गैंगस्टर को गंगानगर और जोधपुर ले जा सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें