Home दुनिया सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने से बढ़ी नेपाल सरकार की टेंशन,...

सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने से बढ़ी नेपाल सरकार की टेंशन, व्यापारियों को सता रहा डर

smuggling-of-gold-due-to-it-being-cheap-in-india-and-expensive-in-nepal

काठमांडूः भारत में सोने पर कस्टम ड्यूटी (custom duty) कम कर दी गई है लेकिन नेपाल में कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है। अब दोनों देशों के बीच सोने की कीमत में अंतर के कारण इससे जुड़े कारोबारियों को अब सोने की तस्करी बढ़ने का डर सता रहा है।

कस्टम ड्यूटी 6 फीसदी करने का प्रस्ताव

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 में सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव रखा गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर सिर्फ 6 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। कस्टम ड्यूटी में कमी के कारण भारत में सोने की कीमत में भारी गिरावट आने वाली है।

दूसरी ओर, नेपाल सरकार ने पिछले महीने पेश किए गए बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। नेपाल की संसद द्वारा पारित 2024-25 के बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी गई है। इस तरह भारत में सोना पहले के मुकाबले सस्ता और नेपाल में महंगा होने की संभावना है।

अभी तक नेपाल के रास्ते भारत में होती थी तस्करी

नेपाल स्वर्ण व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन रसैली ने कहा कि भारत का नया बजट लागू होने से कीमतों में भारी गिरावट आने वाली है। उन्होंने कहा कि नेपाल में सोने की कीमतें पहले से ही बढ़ रही हैं और जब नेपाल के नए बजट के अनुसार सोना बाजार में आएगा तो यह और महंगा हो जाएगा। इससे भारत से नेपाल में तस्करी बढ़ने की आशंका है। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और नेपाल के सबसे बड़े स्वर्ण व्यवसायी माणिक रत्न शाक्य ने कहा कि अभी तक नेपाल के रास्ते भारत में सोने की तस्करी होती रही है।

यह भी पढ़ेंः-Budget 2024: सोना-चांदी, मोबाइल, सिगरेट, गाड़ियां…जानें बजट में क्या सस्ता, क्या महंगा ?

खुली सीमाओं का फायदा उठाकर चीन या दुबई से भारत में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी होती थी, लेकिन दोनों देशों के बजट लागू होने के बाद मामला पलटने वाला है। शाक्य का दावा है कि अब नेपाल के व्यापारी भी नेपाल सरकार से ऊंचे दामों पर सोना खरीदने के बजाय भारत के सीमावर्ती इलाकों से सोना खरीद सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version