Home दुनिया इतिहास में पहली बार अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के 6 नेताओं...

इतिहास में पहली बार अमेरिकी संसद में भारतीय मूल के 6 नेताओं ने ली शपथ

Indian-American

Indian American: शुक्रवार का दिन भारतीय अमेरिकियों के लिए बहुत ही खास रहा। भारतीय मूल के 6 नेताओं ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। इतिहास में ऐसा पहली बार जब इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली है। इनमें डॉ. अमी बेरी, श्री थानेदार, रो खन्ना, सुहास सुब्रमण्यम, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।

Indian American:  सुभाष सुब्रमण्यन ने शेयर की तस्वीर

शपथ लेने वालों में कांग्रेस सदस्य डॉ. अमी बेरा सबसे वरिष्ठ हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि के तौर पर लगातार सातवीं बार शपथ ली। बेरा ने सदन के पटल से सभी छह भारतीय अमेरिकी कांग्रेसियों की एक तस्वीर भी पोस्ट की। वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले सुभाष सुब्रमण्यन प्रतिनिधि सभा के सदस्य बनने वाले सबसे नए भारतीय अमेरिकी हैं।

उन्होंने इस अवसर पर अपने परिवार और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। सभी छह भारतीय अमेरिकी सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं और उन्होंने सदन के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में हाउस माइनॉरिटी लीडर हकीम जेफ्रीज को वोट दिया। हालांकि, रिपब्लिकन माइक जॉनसन को सदन का अध्यक्ष चुना गया। वहीं खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।

माइक जॉनसन को चुना गया सदन का अध्यक्ष

रिपब्लिकन पार्टी के नेता और सांसद माइक जॉनसन शुक्रवार को तीन वोटों के मामूली अंतर से जीत के साथ फिर से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष चुने गए। सदन में रिपब्लिकन पार्टी के पास 219 सीटें हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 215 सीटें हैं। लुइसियाना के चौथे ‘कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट’ का प्रतिनिधित्व करने वाले 52 वर्षीय जॉनसन को 218 वोट मिले, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के हकीम जेफ्रीज को 215 वोट मिले।

ये भी पढ़ेंः- ग्रामीण भारत महोत्सव का हुआ आगाज, PM Modi दी ने किया उद्घाटन

जॉनसन के स्पीकर बनने पर ट्रंप ने जताई खुशी

राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने जॉनसन को दोबारा स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस में अभूतपूर्व विश्वास मत हासिल करने के लिए स्पीकर माइक जॉनसन को बधाई। माइक एक बेहतरीन वक्ता होंगे, जो हमारे देश को लाभान्वित करेंगे।” चुनाव जीतने के बाद जॉनसन ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है। यह हमारे इतिहास का एक महत्वपूर्ण समय है।” इसके तुरंत बाद उन्होंने 119वीं कांग्रेस के सदस्यों को शपथ दिलाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version