रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय एक ही जगह तीन वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले को लेकर गंभीर है। पुलिस मुख्यालय ने एक माह पहले सभी जिलों के एसपी को तीन वर्षो से जमे पुलिसकर्मी का तबादले (police transfer) का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश पर अमल नहीं हुआ। मुख्यालय ने एक बार फिर से रिमाइंडर भेजा है।
ये भी पढ़ें..फिर चर्चा में आयीं लीना मणिमेकलई, शेयर की एक और विवादित…
बीते माह नौ जून को राज्य के सभी जिलों के थाना, ओपी, टीओपी में लगातार तीन वर्षो से तैनात पुलिसकर्मी का तबादला (police transfer) करने को लेकर आदेश जारी किया गया था। बीते सोमवार तक मुख्यालय में कोडरमा बोकारो जिला छोड़ अन्य जिलों से प्रतिवेदन नहीं भेजा गया। इसके बाद डीआईजी कार्मिक ने कोडरमा, बोकारो जिले को छोड़ सभी जिलों के एसएसपी, एसपी, डीआईजी और आईजी को रिमाइंडर भेज मुख्यालय को अविलंब तबादले की जानकारी देने को कहा है।
पुलिस में अनुशासन बनाये रखने और भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म करने की पुलिस मुख्यालय का निर्देश बहुत सारे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पसंद नहीं आ रहा है। डीजीपी के आदेश के बाद जिलों में पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादले (police transfer) का आदेश जारी तो होता है लेकिन इसमें भी गड़बड़ी और लापरवाही होती है। कई जिलों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मी तो हटा दिए जाते हैं लेकिन उससे से भी अधिक समय तक जमे पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का तबादला नहीं किया जाता है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…