Home दिल्ली दिल्ली ने ली राहत की सांस, AQI में सुधार, ग्रैप-3 की पाबंदियां...

दिल्ली ने ली राहत की सांस, AQI में सुधार, ग्रैप-3 की पाबंदियां हटाईं

delhi-heaves-a-sigh-of-relief-aqi-improves

New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में आज सुधार हुआ है। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राजधानी से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) 3 प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। दो दिन पहले प्रदूषण और कोहरे के बीच ग्रेप-3 प्रतिबंध लगाए गए थे। अब स्थिति में सुधार के बाद सीएक्यूएम ने रविवार को पूरे दिल्ली-एनसीआर से ग्रेप-3 प्रतिबंध हटा दिए हैं।

AQI के स्तर में और सुधार होने की उम्मीद

रविवार को सीएक्यूएम ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 374 था, लेकिन शाम होते-होते यह 334 पर आ गया। मौसम की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर से ग्रेप-3 हटा दिया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार शाम को गुणवत्ता सूचकांक 334 था। वहीं, दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में फरीदाबाद का एक्यूआई 188, गुरुग्राम का 278, गाजियाबाद का 260, ग्रेटर नोएडा का 184 और नोएडा का 242 रहा। सीएक्यूएम के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राजधानी में हवा की गति तेज रहेगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा। हालांकि ग्रेप वन और टू की पाबंदियां लागू रहेंगी।

इन कामों पर रहेगी पाबंदी

गौरतलब है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान एक आपातकालीन योजना है, जिसका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करना है। यह योजना दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर लागू की जाती है। प्रदूषण बढ़ने पर ग्रेप के अलग-अलग चरण लागू किए जाते हैं। ग्रेप के तहत प्रदूषण कम करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं, जिनमें आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध लगाना, पार्किंग शुल्क बढ़ाना, सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ाना, लोगों से निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील करना, जनवरी तक धूल पैदा करने वाले निर्माण कार्य नहीं करना, खुले में लकड़ी या कूड़ा नहीं जलाना शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: कुम्भ मेला क्षेत्र को वक्फ की जमीन बताने पर बवाल, अखाड़ा परिषद ने दी चेतावनी

ग्रेप को वर्ष 2016 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंजूरी दी गई थी और वर्ष 2017 में इसे अधिसूचित किया गया था। इस योजना को लागू करने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की 13 एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version