कोलकाताः कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बनगांव इलाके में एक सोना तस्कर को उसके घर से उठाकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का आरोप तस्करी गिरोह के लोगों पर लगा है। घटना बुधवार देर शाचम की है। मामले में पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गौर दत्त (52) के तौर पर हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया है कि बुधवार शाम कुछ लोग उनके घर आए और गौर दत्त को जबरदस्ती उठाकर ले गए। देर रात गोपाल नगर के सिमले फाड़ी इलाके से उसका रक्तरंजित शव बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व दत्त को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स ने सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा था। वह हाल ही में पेट्रोपोल सीमा से अपना ट्रक लेकर बांग्लादेश गया था और उस तरफ से सोने का बिस्किट लेकर लौट रहा था उसी समय बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के जवानों ने उसे धर दबोचा। हालांकि कुछ समय बाद वह छूट कर घर लौट आया था।
यह भी पढ़ेंः-फिर चर्चा में आयीं लीना मणिमेकलई, शेयर की एक और विवादित…
बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सारे लोग तस्करी से ही जुड़े हुए हैं। माना जा रहा है कि तस्करी में विफल होने की वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…