प्रदेश मध्य प्रदेश

कोरोना की चपेट में लगातार आ रहे पुलिसकर्मी, थानों में प्रभावित हो रहे काम

अनूपपुरः सुरक्षा व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सुरक्षाकर्मी अब कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में कसते जा रहे हैं। तीसरी लहर के दौरान पिछले एक माह के दौरान जिले के 10 पुलिस थाना और तीन पुलिस चौकी में करनपठार थाना को छोड़कर शेष थानों के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इनमें सबसे अधिक राजेन्द्रग्राम पुलिस थाना है, जहां एक दिन में 11 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच रिपोर्ट संक्रमित आई थी। जिले में अब तक 33 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें अब एक जवान स्वस्थ्य हुए हैं। लेकिन लगातार पुलिसकर्मियों के संक्रमण की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के माथे पर सिकन की लकीर खींच गई है। जिसे देखते हुए अब पुलिस अधिकारियों ने सभी थानों व चौकी में मौखिक रूप में सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थाना परिसर में बिना काम प्रवेश करने वाले लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चूंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से प्रसार हो रही है। इसमें लोग लापरवाही बरत रहे हैं, संक्रमित होने के बाद भी दिनचर्या के कामों का निर्वहन कर रहे हैं। इसमें थाना आने वाले अधिकांश लोगों की भीड़ में कोई भी संक्रमित व्यक्ति आसपास के लोगों व पुलिसकर्मियों को संक्रमित कर सकता है, जिसे देखते हुए थाना प्रभारियों को थाना डेस्क अधिकारियों को सुरक्षा उपायों के बैठने और आवेदकों की समस्या के निपटारे के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिसकर्मियों मास्क, हाथों को लगातार सेनेटाइजेशन करते हुए डिस्टेंसिंग रूप में कार्य करने हिदायत दी है।

यह भी पढ़ेंः-नौकरी दिलवाने का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

थाने के कार्य होने लगे प्रभावित

फिलहाल पुलिस जवानों के संक्रमण से थाना क्षेत्रों के कार्य प्रभावित होने लगे हैं। राजेन्द्रग्राम, कोतमा, बिजुरी, रामनगर, चचाई, जैतहरी, अनूपपुर, महिला थाना, सीसीटीवी कंट्रोल रूम के अधिकांश जवान संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेटेड है। जिसके कारण उनकी जिम्मेदारियों में आने वाले जांच के कार्य प्रभावित हैं। वहीं इनके स्थान पर अस्थायी रूप में कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन जांच विवेचना जैसे कार्य पूरी तरह प्रभावित हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि जवानों को सुरक्षा उपायों के साथ ड्यिूटी निर्वहन के निर्देश दिए गए हैं। मास्क, हाथों को नियमित सेनेटाईजेशन करते हुए सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने निर्देशित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)