अमानवीय! पुलिस स्टेशन में शिकायत करने आई महिला को पुलिसकर्मी ने मार थप्पड़

0
10

eid-ul-adha 2023-decurity-in-jharkhand

फरीदाबादः बल्लभगढ़ के आदर्श नगर Police station  में शिकायत करने आई एक महिला को पुरुष पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। इस मामले को लेकर लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। शिकायतकर्ता महिला पूनम का कहना है कि कुछ दिन पहले एक महिला उनके घर आई।

उस महिला ने उसके बीस हजार रुपये और सोने की बालियां चुरा लीं। महिला से पैसे और कुंडल मांगे तो उसने वापस देने का वादा किया। उसके बाद महिला नजर नहीं आई। इस घटना को लेकर आदर्श नगर थाना प्रभारी को शिकायत दी गई।

थाना प्रभारी ने आरोपी महिला को देखकर आगे की कार्रवाई की बात कही थी। पूनम का कहना है कि बुधवार रात आरोपी महिला उन्हें दिखाई दी और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान सादे कपड़ों में आए पुलिस कर्मियों ने शिकायतकर्ता को थप्पड़ मार दिया। आरोपी महिला को थाने के अंदर ले जाकर बैठा दिया गया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि ईआरवी गाड़ी आरोपी महिला को उसके कहने पर चावला कॉलोनी से पकड़कर थाने लाई थी।

यह भी पढ़ेंः-कैथल में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे क्लर्क, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

थाने में ही पूनम के परिजन आरोपी महिला से झगड़ने लगे। तब पुलिस ने उन्हें समझाया कि किसी को थप्पड़ नहीं मारा गया है। पुलिस आरोपी महिला से 20 हजार रुपये और सोने की अंगूठी चुराने के बारे में पूछताछ कर रही है। अभी तक उसने किसी भी तरह की चोरी करने से इनकार किया है। पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)