देश Featured

Police Commemoration Day: वीर शहीदों को किया याद, SSP समेत अन्य अधिकारियों ने दी सलामी

रांची: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह रांची कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले रांची सहित झारखंड के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संस्मरण दिवस के दौरान रांची के एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने शहीदों को सलामी दी।

ये भी पढ़ें..Police Commemoration Day: LG मनोज सिन्हा ने बोले- सुरक्षाबलों पर उंगली उठाने वालों को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

एसएसपी ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है। शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी कर्म सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे। तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है।

इस दौरान शहीद के परिवार के दुखों को रांची के एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारियों ने बांटने की कोशिश भी की। साथ ही शहीद के परिजनों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके पूर्व सभी अधिकारियों ने पुलिस लाइन में बने शहीद स्मारक में शहीद जवानों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमन कुमार सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…