spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएंबुलेंस प्रकरण में डा. अलका राय से पुलिस ने घंटों की पूछताछ

एंबुलेंस प्रकरण में डा. अलका राय से पुलिस ने घंटों की पूछताछ

मऊः बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपण जेल से मोहाली न्यायालय तक ले जाने वाले एंबुलेंस प्रकरण की जांच करने के लिए बाराबंकी पुलिस रविवार को मऊ जनपद पहुंची। जहां उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ अलका राय से लगभग 2 घंटे तक पूछताछ कर इस प्रकरण की सारी जानकारियां व साक्ष्य बटोरने का प्रयास किया।

पूछताछ के बारे में डॉ. अलका राय ने कहा कि उनसे बाराबंकी पुलिस द्वारा बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सवाल करते हुए जानकारियां मांगी गई, जिसका उन्होंने पूरी तरह से जवाब दिया है। गौरतलब हो कि मऊ सदर विधानसभा से विधायक मुख्तार अंसारी इन दिनों पंजाब प्रांत के जेल में बंद हैं।

यह भी पढ़ेंःकार में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, एक ही परिवार…

गत दिनों उन्हें न्यायालय ले जाने में लगे एंबुलेंस की जांच के दौरान पता चला कि उसका रजिस्ट्रेशन डॉ अलका राय के संजीवनी हॉस्पिटल के नाम पर बाराबंकी से कराया गया। जिसमें डॉ अलका राय के फोटोयुक्त पहचान पत्र का प्रयोग कर बाराबंकी गलत पते के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस विषय को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अलका राय चर्चा में है। उनके खिलाफ बाराबंकी एआरटीओ द्वारा पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें