Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापुलिस वाले ने हिंदू लड़की को अगवा कर कबूल करवाया इस्लाम, फिर...

पुलिस वाले ने हिंदू लड़की को अगवा कर कबूल करवाया इस्लाम, फिर किया निकाह

सिंध: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अमानवीय व्यवहार का एक और मामला सामने आया है। सिंध प्रांत में एक पुलिस वाले ने नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा करने के बाद उसे इस्लाम कबूल करवाकर शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्ची का नाम नीना कुमारी है।

नीना के पिता का नाम रमेश लाल है। यह परिवार सिंध प्रांत के नौशहरो जिले का रहने वाला है। नीना को गुलाम मरूफ कादरी नाम के पुलिस वाले ने अगवा किया। आरोपी पुलिस वाले को इलाके में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा ड्यूटी में ही लगाया गया था।

नाम जाहिर न करने की शर्त पर सिंध के एक हिंदू नेता ने बताया कि नीना पिछले पांच दिनों से लापता थी। जब नीना स्कूल से नहीं लौटी तभी उसके परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की और उन्हें किडनैपिंग के बारे में पता लगा। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के मुताबिक, कादरी ने 11 फरवरी को एक दरगाह पर नीना से जबरन इस्लाम कबुलवाया और निकाह से पहले उसका नाम बदल कर मारिया कर दिया। उसने कराची में पीड़िता से शादी की।

यह भी पढ़ेंः-पर्दे पर पति-पत्नी का किरदार निभाते बनें असल जिंदगी में कपल

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे मैरिज सर्टिफिकेट पर सिर्फ पुलिसवाले की जन्मतिथि लिखी है और नीना को 19 साल का बताया है, जबकि नीना के परिवार का दावा है कि वह नाबालिग है। सिंध के हिंदू नेता ने कहा कि इस मामले के बाद हम उन पुलिस वालों पर भी भरोसा नहीं कर सकते, जो हमारी सुऱक्षा में लगे हैं और न तो सरकार से हमारे मंदिर के पास पहरेदारी बढ़ाने को कह सकते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें