देश Featured

पुलिस स्मृति दिवस: पुलिस लाइन में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रामगढ़ः 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं इस मौके पर झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार को पुलिस लाइन एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर संजीव कुमार मिश्रा, रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक जिले के अन्य पदाधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि यह संस्मरण दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हम देश रक्षा में इमानदारी से तैनात हैं। लोगों की सुरक्षा करने के दौरान अगर खुद की जान भी गंवानी पड़ी, तो वह शहादत भी कबूल है।

ये भी पढ़ें..आयुष्मान भारत योजनाः अब 5 साल तक के बच्चों का आधार बिना भी होगा इलाज

एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक कर्तव्य के दौरान 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। इनमें एक हवलदार देवेंद्र कुमार पंडित और 3 सिपाही किरण सुरिन, हरद्वार शाह और दुलेश्वर पारस शामिल हैं। एसपी ने कहा कि सिर्फ झारखंड में चार लोगों की शहादत हुई थी। अगर पूरे देश में देखा जाए तो 378 जवानों ने ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत दी है। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ व अन्य प्रदेशों के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी के जवान भी लोगों की सुरक्षा के दौरान शहीद हुए हैं। आज हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस बात की शपथ लेते हैं कि लोगों की सुरक्षा के लिए हम सबसे आगे तैनात रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)