Home अन्य Mainpuri: उपचुनाव से पहले बड़ी सफलता, घिरोर थाना पुलिस और एसओजी टीम...

Mainpuri: उपचुनाव से पहले बड़ी सफलता, घिरोर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ा लाखों का अवैध गांजा

naxalite-with-a-reward-of-twenty-five-lakhs-arrested-in-chhattisgarh

मैनपुरी: करहल विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में घिरोर थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में लाखों रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद किया है।

22 लाख बताई जा रही कीमत

घिरोर-अराव बॉर्डर पर शुक्रवार को रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक वाहन में भारी मात्रा में गांजा ले जाए जाने की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार घिरोर-अराव बॉर्डर पर पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया। वाहन में सवार तीन युवकों ने पहले भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से करीब साढ़े 22 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद हुआ।

तस्करी नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास

पुलिस के अनुसार यह नशीला पदार्थ भारी मात्रा में था, जिसे स्थानीय क्षेत्र में बांटने के लिए लाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में दो फिरोजाबाद और एक आगरा का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है और वे पहले भी मादक पदार्थ तस्करी में शामिल रहे हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये आरोपी अन्य किस तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं और इनके पास नशीला पदार्थ कहां से आया। करहल उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस के लिए यह कार्रवाई बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Almoda Bus Accident : हादसे में माता-पिता को खोने वाली 3 साल की मासूम की देखभाल करेगी धामी सरकार

Mainpuri उपचुनाव से पहले चल रहे विशेष अभियान

उपचुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन विशेष अभियान चला रहा है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने का यह अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान से पुलिस की सख्ती का संदेश साफ है कि उपचुनाव के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version