PM Modi Ayodhya Visit, नई दिल्लीः रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में अयोध्या का दौरा करेंगे। यहां वह पुनर्विकसित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास उद्घाटन करेंगे । साथ ही नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
15,700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। साथ ही नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
ये भी पढ़ें..अखिलेश अब कभी नहीं बनेंगे यूपी के सीएम, 2024 में आएगी मोदी की सुनामी: केशव प्रसाद
सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा
वहीं प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानी आज को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। पहले सीएम का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे रद्द कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां पहुंचने के बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे और फिर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा एयरपोर्ट
गौरतलब है कि अयोध्या में एक नया हवाई अड्डा, नव पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौंदर्यपूर्ण सड़कें और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया जा रहा है। अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)