Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअंतिम चरण में सियासी चक्रव्यूह भेदने को पीएम मोदी तैयार करेंगे विजयी...

अंतिम चरण में सियासी चक्रव्यूह भेदने को पीएम मोदी तैयार करेंगे विजयी माहौल

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में वाराणसी, मीरजापुर, गाजीपुर एवं चंदौली समेत नौ जिलों की कुल 54 सीटों के लिए 7 मार्च को मतदान होना है। पूर्वांचल के इस इलाके में सियासी चक्रव्यूह को भेदने और भाजपा को विजय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मार्च को वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिन प्रवास कर रोड शो और जनसभा के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए विजयी माहौल तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही भाजपा काशी क्षेत्र और वाराणसी इकाई तैयारियों में जुट गई हैं।

वर्ष 2017 की तरह माहौल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने पूरी ताकत लगा दी है। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित रोड शो 4 मार्च को मलदहिया चौराहे से अपराह्न 2 बजे शुरू होगा। रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांस फाटक होते हुए गोदौलिया जाकर समाप्त होगा। इसके अगले दिन 5 मार्च को प्रधानमंत्री मिर्जामुराद खजूरी में बड़ी जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी चार मार्च को सरदार पटेल की प्रतिमा पर शीश नवाकर रोड शो करते हुए काशी विश्वनाथ के दर होते हुए गोदौलिया तक जाएंगे। वाराणसी में प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट फाइनल कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Operation Ganga : 218 भारतीय को लेकर दिल्ली पहुंची एयर इंडिया…

प्रधानमंत्री के दो दिवसीय काशी प्रवास में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों की भी भागीदारी के लिए भाजपा गुजरात प्रदेश संगठन महामंत्री रत्नाकर ने बैठक कर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। प्रधानमंत्री के रोड शो में काशीवासियों की प्रभावी भागीदारी हो इसको लेकर पार्टी ने पूरी तैयारी की है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के रोड शो का आमंत्रण देंगे। वर्ष 2014 में इसी जगह से प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था। तब उसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा था। इस बार भी रोड शो को वैसा ही बनाने के लिए पदाधिकारी जुट गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें