भोपालः पीएम नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) की सौगात देंगे। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जबकि एमपी की पहली। पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली तक जाएगी। जबकि तीन अप्रैल से आम लोगों के लिए चलने लगेगी। साथ ही संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भी हिस्सा लेंगे।
पीएम का स्वागत कार्यक्रम स्थगित
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया किकि इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई दुखद घटना में 36 श्रद्धालुओं के बाद प्रधानमंत्री के स्वागत में भोपाल में आयोजित होने वाले रोड शो, पुष्प वर्षा एवं स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में भाग लेंगे। उसके बाद करीब सवा तीन बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल
पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-20171) रानी कमलापति स्टेशन से शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 5.40 बजे प्रस्थान करेगी। यह दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर सुबह 8.46 बजे, ग्वालियर पर 9.48 बजे और आगरा कैंट स्टेशन पर 11.23 बजे रुकेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)