Home राजस्थान Jaipur fire incident: सचिन पायलट ने पूछा से सवाल

Jaipur fire incident: सचिन पायलट ने पूछा से सवाल

jaipur-fire-incident-sachin-pilot-asked-question

Jaipur fire incident: राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर शुक्रवार सुबह हुए भीषण एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। शनिवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में घायल 31 लोगों का जयपुर के एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से 27 लोग 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Jaipur fire incident:अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट शनिवार सुबह एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पत्रकारों से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। कुछ लोगों की हालत अभी भी गंभीर है। उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। हादसे के पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आबादी बढ़ने के साथ ही यातायात के साधन भी बढ़ रहे हैं। लेकिन, इसके साथ ही दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो। इस दुर्घटना से हमें सबक लेना चाहिए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जनता और सरकार दोनों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

यह भी पढ़ेंः-Balia News : बलिया में 23 दिसम्बर को होगा कर्मचारियों का महाकुम्भ

सरकार से की ये अपील

सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन उनकी मदद के लिए और कदम उठाए जाने चाहिए। अधिकांश पीड़ित मजदूर वर्ग से थे। उनके पुनर्वास के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों को सहयोग करना चाहिए। पायलट ने लिखा कि आज मैंने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के घायलों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल जाना तथा डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ली। इस कठिन समय में हम दुर्घटना से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़े हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version