अहमदाबादः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज हो गया है। शनिवार को सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 में जीत के साथ आगाज किया। गुजरात ने पहले ही मैच में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। सीएसके की गुजरात के खिलाफ यह लगातार तीसरी हार है। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की ओर से बल्लेबाजी में जहां रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाज कर चर्चे बटोरी वहीं गेंदबाजी में एक ऐसा नाम उभरकर आया जो इस मैच में डेब्यू कर रहा था।
शतक से चुके ऋतुराज
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात द्वारा पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेली। हालांकि वह शतक से महज 8 रन से चूक गए। गायकवाड़ 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रन पारी खेली। उनके अलावा मोईन अली ने 17 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 23 रन बनाए। नंबर आठ पर बल्लेबाज करने उतर एमएस धोनी 7 गेंदों 14 बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और स्पिनर राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए।
गायकवाड़ पर भारी पड़ी गिली की तूफानी पारी
चेन्नई द्वारा मिले 178 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गुरतार की ओर से शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग की उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाए। इसके इसके अलावा विजय शंकर ने 27 और ओपनर ऋद्धिमान साहा ने 25 रन दमदार पारी खेली। गुजरात को राहुल तेवतिया ने चौका मारकर जीत दिलाई। राहुल (नाबाद 15) और राशिद खान (नाबाद 10) ने मिलकर छठे विकेट के लिए 26 रनों की अविजित साझेदारी की। चेन्नई के लिए युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने 36 रन देकर 3 विकेट झटके।
The Prince of Pace comes into the foray! 👑#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/UcS6PbXGs7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 31, 2023
CSK के इस खिलाड़ी ने हार के बाद भी जीता दिल
रुतुराज गायकवाड़ ने जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की तरफ से बल्ले से सुर्खियां बटोरीं, वहीं गेंदबाजी विभाग में एक नाम उभरा जिसने इस मैच में पदार्पण किया। हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए कमाल करने वाले राजवर्धन हंगरगेकर की। इस खिलाड़ी ने अब आईपीएल में भी डेब्यू का बिगुल बजा दिया है।
CSK यह मुकाबला भले हार गई हो लेकिन इस खिलाड़ी ने हर किसी का दिल जीता है। अपनी जबरदस्त कप्तानी के जाने जाने वाले धोनी ने एक और शानदार चाल चलते हुए दीपक चाहर के साथ हंगरगेकर को अपने आईपीएल डेब्यू का मौका दिया। हालांकि, वह पिछले सीजन में भी टीम के साथ थे लेकिन बेंच पर ही उनका पूरा सीजन गुजर गया था। पर इस बार पहले ही मैच में उनको मौका मिला और उन्होंने क्या खूब इसका फायदा उठाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)