देश उत्तर प्रदेश

Mann Ki Baat: पीएम मोदी इस महीने 18 जून को करेंगे मन की बात, सामने आई ये बड़ी वजह

Mann ki Baat Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में इस बार बदलाव किया गया है। यह कार्यक्रम माह के अंतिम रविवार (25 जून) के बजाय 18 जून को होगा। इस कार्यक्रम में बदलाव प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा की वजह से किया गया है। केन्द्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संगठन द्वारा चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत लोकसभा स्तर पर होने वाली जनसभाओं की तैयारियां चल रही हैं।

इसलिए 18 जून को कार्यक्रम

आगामी 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल सम्बोधित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को पार्टी के गुलाबबाग सिगरा कार्यालय में महानगर के पदाधिकारियों की मैराथन बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि इस बार हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह कार्यक्रम (Mann Ki Baat) इसी महीने 18 जून को होगा, जिसे पार्टी के कार्यकर्ता पहले की तरह बूथ स्तर पर सुनेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे के चलते इस महीने तारीख में बदलाव किया गया है। ये भी पढ़ें..Cyclone Biporjoy: राजस्थान में 16-17 जून को दिखेगा बिपरजॉय का असर, पांच जिलों में हाई अलर्ट पटेल ने कहा कि काशी क्षेत्र की 14 लोकसभाओं में कुल 14 जनसभाएं होंगी। वाराणसी लोकसभा की सभा अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। कारण कि यहां के सांसद स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल संबोधन के जरिए पूरे देश के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जो प्रत्येक मंडल में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखा और सुना जा सकेगा। इसके लिए आवश्यक है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने मंडल के अंतर्गत कम से कम 2500 क्षमता वाले बड़े स्थान का चयन करें।

वाराणसी में पांच विधानसभाओं में होगी सीएम की जनसभा

इसके पूर्व आगामी 20 जून को वाराणसी लोकसभा के पांच विधानसभाओं में जनसभा होगी। जिसमें वाराणसी दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, रोहनिया एवं सेवापुरी के कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों के भागीदारी पर जोर दिया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विधासागर राय, संचालन अशोक पटेल तथा धन्यवाद ज्ञापन आलोक श्रीवास्तव ने किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)