Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeफीचर्डCyclone Biporjoy: राजस्थान में 16-17 जून को दिखेगा बिपरजॉय का असर, पांच...

Cyclone Biporjoy: राजस्थान में 16-17 जून को दिखेगा बिपरजॉय का असर, पांच जिलों में हाई अलर्ट

cyclone-biporjoy

Cyclone Biporjoy: मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) के गुजरात के नजदीक आते ही राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 और 17 जून को पांच जिलों के लिए हाई अलर्ट का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली समेत पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तूफान के राजस्थान में प्रवेश को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर आपदा प्रबंधन को लेकर उच्च अधिकारियों की बैठक ली।

Cyclone Biporjoy का राजस्थान के इन जिलों में दिखेगा असर

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 व 17 जून को जैसलमेर, अजमेर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 16 जून को जालोर, बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि इसी दिन पाली,सिरोही और बीकानेर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें..विपक्षी दलों को एकजुट करने में पुराने ‘साथियों’ का नीतीश से क्यों हो रहा है मोहभंग ?

सीएम अशोक गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

17 जून को बाड़मेर, जोधपुर,जैसलमेर,जालोर के अलावा पाली, नागौर, बीकानेर और सिरोही जिलों के लिए भी Cyclone Biporjoy का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के अलावा राजसमंद, भीलवाड़ा, अजमेर,चूरू और उदयपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम अपने आवास पर आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक की और संबंधित जिलों में सभी एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें