देश Featured

कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

Prime Minister  Narendra Modi addressing at the launch of the 'al Shakti Abhiyan: Catch the Rain campaign',

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सायं पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं, जिससे राज्यों ने आंशिक कर्फ्यू में छूट देना शुरू किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जनता से अनलॉक के दौरान भी सावधानियां बरतने की अपील कर सकते हैं। इस दौरान तीसरी लहर की आशंका से भी वह जनता को सावधान कर सकते हैं। यह जानकारी पीएमओ ऑफिस के ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी लहर के दौरान इससे पूर्व 20 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की अपील की थी। हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों और ऑक्सीजन संकट, आईसीयू बेडों की कमी आदि के कारण राज्यों को आंशिक लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ेंःविवाह बंधन में बंधी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा

मई के आखिरी दिनों से देश में कोरोना के मामले नियंत्रित होते दिखे हैं। अब अस्पतालों में आईसीयू बेडों को लेकर पहले की तरह मारामारी नहीं है। पहले जहां देश में तीन से चार लाख रोज केस आते थे, अब घटकर करीब एक लाख केस डेली आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के कुल 1,00,636 नए मामले दर्ज हुए। इस वक्त देश में 2,89,09,975 लोग संक्रमित हो चुके हैं।