Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

जगदलपुर में सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

PM-Modi

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राजनीतिक व रणनीतिक स्तर पर लगातार सक्रिय है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को ‘गुरुमंत्र’ देने व जनता की नब्ज टटोलने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi CG visit) राज्य के दौरे पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री (PM Modi CG visit) 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश कार्यालय के मुताबिक, पार्टी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सभा में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह पिछले तीन महीने में तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं और राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं। बीजेपी ने पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाली है और 30 सितंबर को प्रधानमंत्री इस यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें..Korba: तेज रफ्तार ने छीनीं परिवार की खुशियां, हादसे में दो सगे भाइयों की…

इन जिलों में नियुक्त हुए प्रभारी

छत्तीसगढ़ के चुनाव में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस के किले को भेदने के लिए पार्टी यहां अन्य राज्यों के 250 से अधिक नेताओं की फौज तैनात करने जा रही है। इनकी जिम्मेदारी होगी कि ये दिल्ली से मिले निर्देशों का यहां पालन करवाएंगे, साथ ही माॅनिटरिंग भी करेंगे। अब तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग में प्रभारियों की नियुक्ति हो चुकी है। इनमें झारखंड के संगठन महामंत्री करमबीर को बस्तर की जिम्मेदारी मिली है, जबकि बिहार के भाजपा कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को रायपुर, बिहार के विधायक संजीव चैरसिया को दुर्ग, झारखंड के विधायक अनंत ओझा को सरगुजा संभाग और पश्चिम बंगाल के संगठन महामंत्री सतीश ढोंड को बिलासपुर का दायित्व मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें