Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशझांसी, डबरा और खजुराहो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM...

झांसी, डबरा और खजुराहो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

jhansi-railway

झांसीः उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा तथा खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल माध्यम से रखने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होना है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को वर्चुअल माध्यम से झांसी, डबरा और खजुराहो रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

झांसी रेलवे स्टेशन का 477.55 करोड़ की लागत से पुनर्विकास और उच्चीकरण का काम किया जायेगा और इसी के तहत स्टेशन पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जायेंगी। यह सब आने वाले 50 वर्षों की संभावित जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जायेगा। इसका फ्रंट और बैक व्यू झांसी का किला और रानी महल से प्रेरित है। स्टेशन परिसर में आवागमन की बहुत अच्छी सुविधा विकसित की जायेगी।

उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इसका डीपीआर भेज दिया गया है। इसके बाद टेंडर होगा जिसमें टाइमलाइन निश्चित कर दी जायेगी। संभवतः दो से तीन साल में स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा कर लिया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है और 11 बजे के बाद प्रधानमंत्री वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम को वीडियो वॉल्स तथा एलसीडी के माध्यम से आम लोगों के बीच प्रसारित किया जायेगा। स्टेशन पर दो एंट्री तैयार की जायेंगी और दूसरी एंट्री के लिए सिटी प्लानर के अनुसार सकुर्लेटिंग एरिया का विकास किया जायेगा। इसके तहत दोनों तरफ बड़ी पार्किंग की भी व्यवस्था की जायेगी।

ये भी पढ़ें..प्रधानमंत्री से मिले सीएम सुक्खू, राज्य के लिए त्वरित वित्तीय मदद…

इतना ही नहीं स्टेशन पर 36 लिफ्ट, 19 एस्कलेटर्स और 02 ट्रेविलेटर का प्रावधान है। स्टेशन पर पीक आवर्स में यात्री वहन की क्षमता को 6093 से बढ़ाकर 17061 किया जायेगा। इतना ही नहीं 298 यात्रियों को बैठने की सुविधा देने वाले एससी लॉन्ज के साथ पश्चिमी सकुर्टिंग एरिया में एक नॉनएसी लॉन्ज भी बनाया जायेगा जिसमें 98 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। स्टेशन पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 250 किलोवाट के सोलर पैनल लगाये जायेंगे। गाड़ियों की समय से जुड़ी सूचना देने के लिए 10 बड़ी वीडियो वॉल बनायी जायेंगी। स्टेशन परिसर को विकसित करने में लोक कला का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही दिव्यांगजनों की सुगमता को ध्यान में रखकर स्टेशन में सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें